UPPSC Rules Change 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक की घटनाओं पर अब पूरी तरह से लगाम लगने वाली है। योगी सरकार ने UPPSC Rules Change के तहत ऐसा सख्त नियम लागू किया है, जिससे अब कोई भी पेपर लीक माफिया पेपर लीक की चाल नहीं चल पाएगा।
पब्लिक सर्विस कमीशन बिल 2025 हुआ पेश
UPPSC Rules Change 2025: विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन पब्लिक सर्विस कमीशन बिल 2025 पेश किया गया। इसको जारी करने का मुख्य उद्देश्य UPPSC की सभी परीक्षाओं को हाई-लेवल सिक्योरिटी देना और पेपर लीक गैंग का खेल हमेशा के लिए खत्म करना है।
अब होंगे प्रश्नपत्र के 4 सेट, गुप्त कोड के साथ भेजे जाएंगे सेंटर पर
UPPSC आयोग ने बहुत बड़े बदलो किए हैं, पहले जहां प्रश्नपत्र के सिर्फ 3 सेट बनाए जाते थे, अब New UPPSC Rules के तहत प्रश्नपत्र के चार सेट तैयार होंगे। हर सेट अलग-अलग विषय विशेषज्ञ द्वारा बनाया जाएगा और सीलबंद रंगीन लिफाफों में गुप्त कोड के साथ सीधे परीक्षा केंद्र भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – CBSE Board Exam 2026: अब 10वीं-12वीं के लिए 75% उपस्थिति जरूरी, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा: CBSE ने जारी किया नोटिस
पेपर लीक करने वालों का रास्ता बंद
UPPSC Rules Change: इन नियमों में अब प्रश्नपत्र के चारों सेट में से कोई एक सेट परीक्षा नियंत्रक द्वारा रैंडमली चुना जाएगा, जिसे बिना खोले ही छपाई के लिए भेजा जाएगा। छपे हुए पेपर भी सीलबंद पैकेट में, रंग और गुप्त कोड के साथ ही सेंटर पहुंचेंगे। और सेंटर पर पेपर की सील सभी स्टूडेंट्स के सामने ही खोली जाएगी वो भी एग्जाम शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले। इस से पेपर लीक होने के चांस न के बराबर होंगे, और फिर भी कोई लीक करता है तो उसको पकड़कर आजीवन जेल और 2 करोड़ का जुर्माना साथ ही घर की कुड़की की दी जाएगी।
छपाई में गड़बड़ी तो जिम्मेदार होगा मुद्रक
UPPSC Rules Change 2025 के अनुसार अगर छपाई में कोई गड़बड़ी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ मुद्रक की होगी। पेपर तैयार करने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी ताकि लीक होने का कोई चांस न बचे।
कैबिनेट से मिली मंजूरी
राज्य कैबिनेट ने 22 जुलाई को इस बदलाव को मंजूरी दे दी है। सरकार का दावा है कि अब UPPSC Exam 2025 में पेपर लीक की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएगी और सभी परीक्षाएं 100% सुरक्षित रहेंगी।