गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने 15 अगस्त, शुक्रवार को अपना खुद का यूट्यूब व्लॉग चैनल लॉन्च किया जिसका नाम Suneeta Ahuja रखा। महज 22 घंटे में 42 हजार सब्सक्राइबर जुटा लिए। फिल्मों या गानों से दूर रहने के बावजूद, सुनीता हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने अपनी दिनभर की जिंदगी का व्लॉग रिकॉर्ड किया जिसमें उनके स्टाफ मेंबर मुकेश भी खूब नजर आए।
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बनी व्लॉगर
गोविंदा की पत्नी सुनीता के यूट्यूब चैनल का नाम ‘Sunita Ahuja’ है और उनके पहले यूट्यूब व्लॉग का टाइटल है – “अब मैं पैसे छापूंगी”। यूट्यूब व्लॉग के टाइटल का नाम और सुनीता आहूजा का वीडियो में अंदाज देखकर सब लोग कह रहे हैं कि सुनीता आहूजा ने मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान से व्लॉग बनाने के लिए सीख ली है, जो हर सप्ताह अपने कुक दिलिप के साथ व्लॉग बनाती हैं। उन्होंने अपने डिस्क्रिप्शन में कुछ मजेदार लिखा है जिसे आपको पढ़ना चाहिए – Main hoon Biwi No. 1, Thodi masti, thoda style, thoda drama, sab milega. Kyunki main hoon Sunita Ahuja… aur main apni kahani khud sunati hoon! Suneeta Ahuja Vlog यूट्यूब पर अभी 47.2k सब्सक्राइबर हैं और उनकी वीडियो अभी एक दिन में ही 600k viewers देख चुके हैं।

सुनीता आहूजा व्लॉग को इंटरनेट पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली
लॉन्च के बाद सुनीता का व्लॉग आधे मिलियन से ज्यादा व्यूज़ ले चुका है। लेकिन कई लोगों ने इसे फराह खान के व्लॉग से काफी मिलता-जुलता बताया। एक यूज़र ने लिखा, “ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं।” वहीं एक और ने कहा, “कहीं सुना-सुना सा लग रहा है… फराह खान और दिलिप जैसा।”
एक यूज़र ने सवाल किया, “क्या ये फराह खान और उनके हेल्पर दिलिप की कॉपी कर रही हैं?”
Suneeta Ahuja Vlog को फैंस ने दी शुभकामनाएं
कुछ लोगों ने सुनीता को नए सफर के लिए बधाई भी दी। एक कमेंट में लिखा गया, “प्योर सोल लेकिन तेज जुबान… अच्छी बात है कि आप दिल से बोलती हैं, ऐसे ही व्लॉग जारी रखें।” एक अन्य फैन ने लिखा, “ये हर यूट्यूबर को पीछे छोड़ देंगी… सबसे ईमानदार इंसान जो मैंने देखा है।”
Suneeta Ahuja Vlog पर फराह खान का भी आया रिएक्शन
फराह खान ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनीता को शुभकामनाएं दीं और उन्हें ‘बीवी नं.1’ कहा।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की निजी जिंदगी
सुनीता और गोविंदा की शादी 1987 में हुई थी। इनके बेटे का नाम यशवर्धन और बेटी का नाम टीना है। इस साल की शुरुआत में दोनों तब खबरों में आए थे जब गोविंदा के अफेयर की अफवाहें उड़ी थीं, हालांकि उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।