UPSSSC PET 2025 Exam Centers List: जानें कब और कहाँ होगी परीक्षा – देखें जिलेवार लिस्ट

By Satya

Updated On:

Follow Us
UPSSSC PET 2025 Exam Centers List

UPSSSC PET 2025 Exam Centers List: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET Exam 2025 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है। आयोग की नई सूचना के अनुसार यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर कराई जाएगी, जिसके लिए कुल 48 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UPSSSC PET Exam 2025 Date and Shift Details

UPSSSC PET 2025 Exam दो दिन यानी 6 और 7 सितंबर को होगी और परीक्षा कुल 4 शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी। हर दिन दो-दो शिफ्टों में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी। आयोग ने साफ किया है कि प्रवेश पत्र (UPSSSC PET Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और उन्हें डाउनलोड करना अनिवार्य है।

Check Your City – Click Here

UPSSSC PET 2025 Exam Centers (जनपदवार लिस्ट)

आयोग ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है, जिसमें कई जिलों के अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देनी होगी। आइए जानते हैं किस जिले के छात्रों का परीक्षा केंद्र कहाँ बनाया गया है –

आधिकारिक जनपदवार केंद्र लिस्ट

फतेहपुर → मथुरा

कानपुर → फिरोजाबाद

बलिया → प्रयागराज

प्रयागराज → झांसी व जालौन

कुशीनगर → आज़मगढ़

अमेठी → देवरिया

मैनपुरी → गौतम बुद्ध नगर

बुलंदशहर → सहारनपुर

मऊ → लखनऊ

उन्नाव → लखनऊ

कन्नौज → अलीगढ़

अम्बेडकर नगर → गोंडा

रायबरेली → हरदोई

सम्भल → मुज़फ्फरनगर

मैनपुरी → गाज़ियाबाद

मेरठ → बिजनौर

आज़मगढ़ → हरदोई

बांदा → आगरा

रायबरेली → कन्नौज

बस्ती → रामपुर

गाज़ीपुर → बस्ती

शाहजहांपुर → मथुरा, मेरठ

सहारनपुर → हापुड़

मिर्ज़ापुर → जौनपुर

बहराइच → लखीमपुर खीरी

सुल्तानपुर → बरेली

फर्रुखाबाद → बुलंदशहर

कानपुर → हाथरस, अलीगढ़

बरेली → अमरोहा व बिजनौर

पीलीभीत → मेरठ

पीलीभीत (लड़कियाँ) → बरेली

अन्य विशेष बदलाव और केंद्र

आगरा → जालौन / नोएडा

जौनपुर → रायबरेली

उन्नाव → मथुरा / फिरोजाबाद

आज़मगढ़ → शाहजहांपुर

मऊ → लखनऊ

इलाहाबाद (प्रयागराज) → झांसी / जालौन

इटावा (लड़के) → बुलंदशहर, (लड़कियाँ) → गौतम बुद्ध नगर

मुज़फ्फरनगर → गाज़ियाबाद

बुलंदशहर → सहारनपुर

मुरादाबाद (लड़के) → मेरठ, (लड़कियाँ) → नज़दीकी ज़िला

देवरिया → अयोध्या

हाथरस → बदायूँ

चित्रकूट → झांसी

मिर्ज़ापुर → गाज़ीपुर

गोरखपुर → जौनपुर

बदायूँ → गौतम बुद्ध नगर

बरेली → प्रयागराज (लगभग 500 km दूर)

बिजनौर (लड़के) → शामली, (लड़कियाँ) → मुरादाबाद

सीतापुर → लखीमपुर / मुरादाबाद

हापुड़ → शामली

अयोध्या → बरेली

कासगंज → हापुड़

सन्त कवीर नगर → आजमगढ़

गाजियाबाद → मेरठ ( girls)

प्रतापगढ़ → मिरजापुर

चंदौली to भदोही

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

आयोग ने साफ कहा है कि लिखित परीक्षा के लिए अलग से कोई प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अपना Admit Card केवल UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

👉 तो दोस्तों, UPSSSC PET 2025 की परीक्षा अब बहुत करीब है। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो अपना एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड करें और अपने परीक्षा केंद्र की दूरी की योजना पहले से बना लें।

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

Leave a Comment