SSC CPO Paper 2 Result 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 9 अगस्त 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर CPO पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट दिल्ली पुलिस, CAPFs, CISF और इंस्पेक्टर पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण था।
इस रिजल्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं जिन्हें पेपर 2 में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक से अधिक अंक प्राप्त करने पर मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अभ्यर्थी अब PDF डाउनलोड करके अपना फाइनल क्वालिफिकेशन स्टेटस देख सकते हैं।
SSC CPO Paper 2 Result 2025: कितने उम्मीदवार हुए पास
SSC द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार कुल 22,269 उम्मीदवार (महिला – 1,889 और पुरुष – 20,380) मेडिकल टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक इस प्रकार हैं—
सामान्य (UR): 30% (60 अंक)
OBC/EWS: 25% (50 अंक)
अन्य सभी श्रेणियां: 20% (40 अंक)
इसके अलावा, 76 उम्मीदवारों के रिजल्ट विभिन्न कारणों से रोके गए हैं और उनका मेडिकल टेस्ट अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – RRB Section Controller Recruitment 2025: रेलवे में 368 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानिए योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन तिथि
SSC CPO 2025 भर्ती की पूरी प्रक्रिया
SSC CPO 2025 पेपर 2 का आयोजन 8 मार्च 2025 को किया गया था। यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए थी जो PET/PST में पास हुए थे। यह भर्ती प्रक्रिया कुल 4187 रिक्तियों को भरने के लिए चलाई जा रही है, जिसमें दिल्ली पुलिस, CAPFs और CISF में ASI व इंस्पेक्टर पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार हैं—
- पेपर 1
- PET और PST
- पेपर 2
- मेडिकल टेस्ट (DME/RME)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
SSC CPO पेपर 2 रिजल्ट PDF डाउनलोड कैसे करें
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर Quick Links में Result ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination 2024” के लिंक पर जाएं।
- संबंधित लिस्ट (महिला, पुरुष, withheld) PDF पर क्लिक करें।
- PDF फाइल में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
- नाम मिलने पर आप मेडिकल टेस्ट के लिए सफल हैं।
CPO 2025 मेडिकल टेस्ट डेट
SSC CPO 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद अब अगला चरण मेडिकल टेस्ट का है। हालांकि आयोग ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि मेडिकल टेस्ट सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे। इस टेस्ट में उम्मीदवारों की फिटनेस, आंखों की रोशनी और स्वास्थ्य मानकों की जांच होगी। मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवार अंतिम चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल हो पाएंगे।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
SSC CPO Paper 2 Result 2025 – [PDF डाउनलोड करे ]
SSC CPO Paper 2 Result 2025 – FAQs
SSC CPO पेपर 2 रिजल्ट 2025 कब जारी हुआ?
9 अगस्त 2025 रात्रि 12:30 AM को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया है।
सीपीओ 2025 का मेडिकल टेस्ट की संभावित तारीख क्या है?
मेडिकल टेस्ट सितंबर 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है।