CTET Exam Notification 2025 : अगले महीने होगा जारी, फिर शुरू होंगी KVS, Navodya, DSSSV, आर्मी School की भर्तियां – जानें पूरी खबर

By Satya

Published On:

Follow Us
CTET Exam Notification 2025

CTET Exam Notification 2025 : सीटेट एग्जाम की नोटिफिकेशन जल्द होगी जारी इस से केवीएस-नवोदय विद्यालय, डीएसएसएसवी और आर्मी स्कूलों में होती है नियुक्ति- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस महीने सीटेट CTET Exam 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि सीटेट एग्जाम 2025 अब अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, अभ्यर्थी काफी समय से इस नोटिस का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार CTET Exam July 2025 का नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सीबीएसई हर साल CTET Exam दो बार आयोजित करता है – पहली बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में। CTET Exam पास करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), आर्मी स्कूल और डीएसएसएसबी जैसी संस्थाओं में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है।

1000154503

इसे भी पढ़ें – UP SI 2025 Documents Required: लड़की को पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य, स्नातक की मार्कशीट नहीं है तो क्या करें – जाने पूरी जानकारी

CTET Exam 2025 योग्यता

CTET Exam Notification 2025 : में 2 लेबल पर एग्जाम कराया जा रहा है –

पेपर 1 (कक्षा 1 से 5): उम्मीदवारों को 12वीं में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही उनके पास 2 वर्षीय डीएलएड, 4 वर्षीय बीएड या स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए।

पेपर 2 (कक्षा 6 से 8): उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और डीएलएड / ग्रेजुएशन में 50% अंक और बीएड / 12वीं में 50% अंक के साथ 4 वर्षीय बीए-बीएड या बीएससी-बीएड डिग्री होनी चाहिए।

इस परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवार देशभर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। खासतौर पर केवीएस और नवोदय जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी का रास्ता CTET Exam पास करने के बाद ही खुलता है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकें।

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

Leave a Comment