Delhi Police Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में 6983 पदों पर बंपर भर्ती – जानिए पूरी डिटेल

By Satya

Published On:

Follow Us
Delhi Police Vacancy 2025

Delhi Police Vacancy 2025 का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। दिल्ली पुलिस ने 15 मई 2025 तक की डायरेक्ट भर्ती की ताज़ा स्थिति जारी की है, जिसमें हजारों पदों की जानकारी दी गई है। अगर आप दिल्ली पुलिस जॉब 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किस पद का नोटिफिकेशन कब जारी होगा और कितनी-कितनी वैकेंसी निकलेगी।

Delhi Police Vacancy 2025: एसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के लिए बड़ी वैकेंसी

Delhi Police Vacancy 2025 के तहत कुल 6983 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें Sub Inspector (Executive) के 212 पद, Head Constable (Ministerial) के 404 पद, HC (AWO/TPO) के 441 पद, Constable Driver के 633 पद और Constable Executive के 5293 पद शामिल हैं। दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 में इन पदों के लिए अलग-अलग तारीख पर विज्ञापन जारी होगा और चयन प्रक्रिया एसएससी के माध्यम से होगी।

1000151913

Delhi Police Vacancy 2025: विज्ञापन जारी होने की पूरी टाइमलाइन

Delhi Police Vacancy 2025 नोटिफिकेशन के लिए डेट्स भी फिक्स कर दी गई हैं। सब-इंस्पेक्टर (Executive) का विज्ञापन 16 जून 2025 को आएगा। हेड कॉन्स्टेबल (Ministerial) के लिए नोटिस 7 अक्टूबर 2025 को जारी होगा, वहीं HC (AWO/TPO) भर्ती का विज्ञापन 14 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित होगा। Constable Driver के लिए नोटिस 19 सितंबर 2025 को और Constable Executive के लिए विज्ञापन 2 सितंबर 2025 को आएगा।

इसे भी पढ़ें- UP Police SI 4543 Vacancy Notification Out Today– उत्तर प्रदेश पुलिस दारोगा भर्ती में 4543 पदों का ऐलान – नोटिफिकेशन जारी, देखें आवेदन प्रक्रिया

Delhi Police Vacancy 2025: एमटीएस और आइसोलेटेड पोस्ट की भर्ती

Delhi Police Vacancy 2025 में सिर्फ पुलिस के मुख्य पद ही नहीं बल्कि MTS (Civilian) और Isolated Posts भी शामिल हैं। MTS सिविलियन के 1020 पद 10वीं पास और ITI योग्य उम्मीदवारों के लिए होंगे। इनके विज्ञापन की तारीख जल्द जारी की जाएगी। वहीं 328 आइसोलेटेड पोस्ट रिटायरमेंट और प्रमोशन से खाली हुई हैं, जिन्हें भी एसएससी के जरिए भरा जाएगा।

Delhi Police Vacancy 2025 Out : विभाग ने की पदवार वैकेंसी जारी

पद का नाम (Post Name)पदों की संख्या (Vacancies)विज्ञापन जारी होने की तिथि (Ad Date)
सब-इंस्पेक्टर (एक्जीक्यूटिव) SI (Exe.)21216 जून 2025
हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टेरियल) HC (Min.)40407 अक्टूबर 2025
हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO)44114 अक्टूबर 2025
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) Ct. (Dvr.)63319 सितंबर 2025
कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव) Ct. (Exe.)529302 सितंबर 2025
MTS (सिविलियन)1020जल्द जारी होगा
आइसोलेटेड पोस्ट (Isolated Posts)328जल्द जारी होगा

Delhi Police Vacancy 2025: उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

Delhi Police Vacancy 2025 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अगर आप दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 में चयन पाना चाहते हैं, तो अभी से अपनी SSC CPO और SSC GD जैसी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – तीनों चरणों में अच्छा प्रदर्शन करने पर ही आपको दिल्ली पुलिस में नौकरी मिलेगी। यह भर्ती युवाओं के लिए स्थायी सरकारी नौकरी और बेहतर करियर का शानदार मौका है।

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

Leave a Comment