RBI Monetary Policy News Today: की सबसे बड़ी हेडलाइन यही रही कि repo rate today भी 5.5% पर स्थिर रखी गई है। RBI MPC Meeting के बाद आज जारी हुई इस RBI Monetary Policy में यह तय किया गया कि लगातार तीन बार की कटौती के बाद अब दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है और भारत की अर्थव्यवस्था भी बाहरी दबावों से गुजर रही है।
RBI Meeting में लिया गया बड़ा फैसला, Repo Rate 5.5% पर ही रहेगा बिना किसी बदलाव के
SBI के चेयरमैन सेठी ने कहा कि मौद्रिक नीति में कोई बदलाव न होना एक संतुलनपूर्ण रणनीति को दर्शाता है। RBI Monetary Policy Repo Rate को स्थिर रखकर यह संकेत दिया गया है कि FY26 में CPI Inflation को 3.1% तक सीमित रखा जा सकता है, जबकि विकास दर मजबूत बनी रहेगी। यह कदम RBI Policy Date पर जारी हुई अस्थिर वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – 9,15, 16, 17, 22, 27 पूरा अगस्त सरकारी अवकाश से भरा हुआ है, इन तिथियों को स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद – Public Holiday News
Citi India का बयान हुआ जारी
RBI Rate Cut News पर प्रतिक्रिया देते हुए Citi India के CEO के. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि तीन बार लगातार कटौती के बाद अब इस बार कोई भी RBI Rate Cut नहीं किया गया है। RBI ने इस बार वैश्विक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए स्थिति का मूल्यांकन करते हुए यह RBI Policy जारी की है। इससे मौद्रिक लचीलापन बना रहेगा और पहले के steps का लाभ उठाने का अवसर भी मिलेगा।
RBI Policy Live Updates में सामने आईं महंगाई और GDP से जुड़ी अहम बातें
RBI Monetary Policy News Today: Akhil Puri (Forvis Mazars) ने बताया कि FY26 के लिए CPI महंगाई दर 4% से घटाकर 3.7% कर दी गई है, जबकि FY26 GDP Growth को 6.5% पर एक दम बरकरार रखा गया है। इससे यह इंगित होता है कि घरेलू मांग और आर्थिक मजबूती अभी भी बनी हुई है। साथ ही अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 25% टैरिफ के बाद भी RBI ने repo rate unchanged रखकर आंतरिक विश्वास को जताया है।
Real Estate Sector को मिला बड़ा फायदा, होमबायर्स का बढ़ेगा विश्वास
Saarathi Group के Rajiv Agrawal ने कहा कि RBI Meeting में repo rate में कोई बदलाव न होने से real estate sector को सीधा फायदा मिलेगा। खासकर cluster और society redevelopment प्रोजेक्ट्स को सस्ते दर पर कर्ज मिलने से ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो सकेंगे। साथ ही homebuyer sentiment में भी मजबूती आएगी जिससे redevelopment projects में demand तेजी से बढ़ सकती है।
निष्कर्ष:
आज की RBI Policy News ने साफ कर दिया कि RBI फिलहाल repo rate में बदलाव नहीं करने के पक्ष में है। इस निर्णय से स्पष्ट संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को समय दिया जा रहा है ताकि पहले के कदमों का पूरा लाभ लिया जा सके। अब बाजार की नजरें अगली MPC Meeting और उसमें संभावित RBI Rate Cut पर टिकी होंगी।