School Closed In UP: इस जिले में घोषित हुआ अवकाश, 26-27 अगस्त को भी रहेंगे स्कूल बंद

By Satya

Published On:

Follow Us
School Closed In UP

School Closed In UP: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 21 अगस्त 2025 को स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह अवकास गुरु द्रोणाचार्य मेला जो की नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में ही होता है, के अवसर पर घोषित की है। इसके अतिरिक्त 26 अगस्त और 27 अगस्त को भी पूरे भारत में स्कूल बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं की किस बजह से स्कूलों की छुट्टी की जा रही है।

क्यों घोषित हुई 21 अगस्त की छुट्टी?

School Closed In UP: ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में हर साल खास मेला आयोजित किया जाता है। महाभारत काल के कौरवों और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य की याद में यह आयोजन किया जाता है।
जिला प्रशासन ने बताया कि मेले में भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को छुट्टी रखी गई है। खासकर छात्रों की सुरक्षा और आमजन की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान श्री द्रोण नृत्यशाला में लगभग 10 दिन तक आयोजन चलता है, लेकिन शुरुआती दिनों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसी बजह से स्कूलों को बंद करने का प्रशाशन ने आदेश दिया है।

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी

अगले सप्ताह 27 अगस्त को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा और कार्यक्रमों के कारण प्रशासन ने अवकाश घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें –

भारतीय Government Launch 5 Free AI Courses 2025 – SWAYAM Free Artificial Intelligence कोर्स के लिए आवेदन शुरू- अभी देखें पूरी प्रक्रिया

26 अगस्त की छुट्टी: हरितालिका तीज और पूनम का पर्व (School Closed on 26 August 2025)

26 अगस्त को हरितालिका तीज का व्रत रहेगा। उत्तर प्रदेश में यह पर्व खासतौर पर विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए करती हैं। इसी कारण से यूपी के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों को विशेष अवकाश दिया गया है। इस दिन स्कूलों में बालिकाओं को भी छुट्टी दी जाएगी, जबकि पुरुष अध्यापक और अन्य स्टाफ को उपस्थित रहना होगा।
वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में इसी दिन पूनम का त्योहार मनाया जाता है, जिसके कारण वहां भी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे।

इस तरह 21 अगस्त (गुरु द्रोणाचार्य मेला), 26 अगस्त (हरितालिका तीज व पूनम) और 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को यूपी समेत कई राज्यों के स्कूल बंद रहेंगे।

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

Leave a Comment