Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP Police Constable Exam Pattern 2025 | यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025 पूरी जानकारी

UP Police Constable Exam Pattern 2025: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझना जरूरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लिखित परीक्षा को एक निश्चित पैटर्न के अनुसार आयोजित करता है जिसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है। इसलिए प्रत्येक प्रश्न को सोच-समझकर हल करना आवश्यक है।

UP Police Constable Exam Pattern 2025 नीचे दिया गया है

UP Police Constable Exam Pattern 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का परीक्षा पैटर्न नीचे बिस्तर से बताया गया है देख लो –

  • परीक्षा माध्यम: ऑफलाइन (ओएमआर शीट आधारित)
  • प्रश्नों की संख्या: 150
  • कुल अंक: 300
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए अंक: 2
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक कटौती
  • कुल समय: 2 घंटे (120 मिनट)

इसे भी पढ़ें – UP Police Constable Eligibility 2025: आयु सीमा, योग्यता और शारीरिक मानक – जानिए पूरी पात्रता

विषयवार अंक विभाजन

UP Police Constable Exam Pattern 2025 की माने तो विभाग ने सीधे तौर पैर बताया है की परीक्षा में प्रश्न कुल 4 विषयों से पूछें जाएंगे और हर बषय के प्रश्नों की संख्या और उनके अंक नीचे बिस्तार से टेबल के माध्यम से बताया गया है –

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी37-3874-76
सामान्य ज्ञान37-3874-76
संख्यात्मक व मानसिक योग्यता37-3874-76
तार्किक और बौद्धिक क्षमता37-3874-76
कुल150300

जो उम्मीदवार UP Police Constable Written Exam 2025 में सफल होंगे, वे अगले चरण यानी Physical Test के लिए बुलाए जाएंगे।

निष्कर्ष

UP Police Constable Exam Pattern 2025: एग्जाम पैटर्न को समझना परीक्षा पास करने की पहली सीढ़ी है। पेपर का मल्टीपल चॉइस फॉर्मेट और निगेटिव मार्किंग सिस्टम अभ्यर्थियों से सटीकता की मांग करता है। प्रत्येक सेक्शन को समय के अनुसार विभाजित करना चाहिए। पुराना पेपर हल कर पेस और पैटर्न पर पकड़ बनाना जरूरी है।

Satya

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

View all posts by Satya

Leave a Comment