Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

यूपी में अब रद्द होगा प्राइमरी स्कूल मर्जर, नए शिक्षकों की होगी तैनाती – अखिलेश यादव का बड़ा बयान| UP School Merger News 2025

UP School Merger News 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों का मर्जर अब कैंसिल किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि अब ऐसे किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा, जो 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है या जहां छात्रों की संख्या 50 से अधिक है। ऐसे सभी स्कूल जिन्हें पहले मर्ज कर दिया गया था, अब उन्हें “अनपेयर” यानी मर्जर से बाहर किया जाएगा।

कोई स्कूल नहीं होगा बंद, शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित | No School Closure in UP 2025

UP School Merger News 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने यह भी साफ किया कि कोई भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होगा और किसी शिक्षक की नियुक्ति रद्द नहीं की जाएगी। राज्य सरकार ने 16 जून 2025 को UP School Merger की नीति लागू की थी, जिसमें अब तक 10,827 स्कूलों का मर्जर हो चुका है। लेकिन अब इस निर्णय में बदलाव करते हुए इन्हें फिर से बहाल किया जाएगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीटर यानी X पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी-

1000148238

Read Also- UP TGT PGT Notification 2025: यूपी में 30000 शिक्षकों की भर्ती में TGT के 24000 और PGT के 6000 पद देने की घोषणा – जानें आवेदन और एग्जाम तिथि की पूरी जानकारी

50 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूल रहेंगे स्वतंत्र | UP School Merger Cancel Criteria

UP School Merger News के हिसाब से बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, जिन स्कूलों में 50 से अधिक छात्र हैं या जिनकी लोकेशन 1 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर है, उन्हें अब मर्ज नहीं किया जाएगा। इन स्कूलों में दो सहायक शिक्षक और एक विषय शिक्षक की तैनाती की जाएगी। नई शिक्षक भर्ती 2025 की भी संभावना जताई जा रही है, ताकि मानकों के अनुसार स्टाफ पूरा किया जा सके।

1000148235

खाली स्कूल बनेंगे बाल वाटिका केंद्र | UP Balvatika Yojana 2025

UP School Merger News के अनुसार विलय के बाद जो स्कूल भवन खाली पड़े हैं, उन्हें बाल वाटिका योजना 2025 के तहत बदला जाएगा। महिला और बाल विकास विभाग के सहयोग से इनमें 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी एजुकेशन शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर में 18,000 नए एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। यह योजना छोटे बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप शिक्षा देने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

अवैध निजी स्कूलों पर चलेगा अभियान | Illegal Schools Ban in UP 2025

राज्य सरकार ने यह भी साफ किया कि बिना मान्यता के चल रहे सभी प्राइवेट स्कूल अब बंद कराए जाएंगे। इसके लिए विशेष अभियान 2025 शुरू होगा। साथ ही जिन सरकारी स्कूलों का मर्जर छात्र संख्या के नाम पर किया गया था, उन्हें बेहतर संसाधन और स्टाफ मुहैया कराकर फिर से चालू किया जाएगा।

निष्कर्ष | Conclusion

UP School Merger News 2025 को लेकर अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इससे न सिर्फ छात्रों को पास में ही बेहतर शिक्षा मिल सकेगी बल्कि शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के पदों को भी सुरक्षित रखा गया है। नई शिक्षा नीति और बाल वाटिका योजना के तहत अब 18,000 से ज्यादा नई भर्तियां भी जल्द देखने को मिल सकती हैं।

Satya

सत्य वीर गंगवार एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने SSC GD, SSC CPO, DP CONSTABLE, CISF HCM, UPP CONSTABLE जैसे Exams को पास किया है ,जिन्हें सरकारी योजनाओं (योजना), शिक्षा और Sarkari News जैसे विषयों पर 2 साल का अनुभव है। वह स्पष्ट, आसानी से समझ में आने वाले लेख लिखते हैं जो पाठकों को जल्दी सीखने में मदद करते हैं।

View all posts by Satya

Leave a Comment